Google Play store पर रिमूव हुए ऐप्स की हुई वापसी
Google और भारतीय ऐप्स के बीच का विवाद सुलझता दिख रहा है।
बीते शुक्रवार गूगल प्ले स्टोर से कई भारतीय ऐप को हटा दिया गया था।
वहीं, अब कहा जा रहा है कि IT अश्विनी वैष्णव से बातचीत के बाद इनमें से कुछ ऐप्स को वापस लाया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि अब इनमें से कुछ ऐप्स अस्थाई तौर पर वापस आ गए हैं।
Shaadi.com, Bharat Matrimony, KukuFM, 99acres, Alt Balaji, QuackQuack, Truly Madly, Stage, Naukri.com, और Jeevansathi जैसे ऐप्स अब Google Play Store पर आ चुके हैं।
दरअसल, यह विवाद ऐप बिलिंग को लेकर शुरू हुआ है।
गूगल ने ऐप पर सर्विस चार्ज 11 फीसदी बढ़ाकर 26 फीसदी कर दिया है।
ऐसे में जो ऐप कंपनियां सर्विस चार्ज नहीं दे रही हैं उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया था।
Thanks For Reading!
रहें तैयार- Google Pixel फोन में आ रहा सैटेलाइट SOS फीचर!
अगली वेब स्टोरी देखें.