रहें तैयार- Google Pixel फोन में आ रहा सैटेलाइट SOS फीचर!

March 03, 2024

Manisha

सैटेलाइट SOS फीचर आईफोन में मिलता है।

वहीं, जल्द ही अब इसे Android फोन में पेश किया जा सकता है।

लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो Google Pixel फोन में सेटेलाइट SOS फीचर पेश किया जाने वाला है।

कुछ पिक्सल फोन यूजर्स ने इस फीचर को सेटिंग्स के तहत Safety & Emergency में पाया है।

इस फीचर की मदद से पिक्सल फोन यूजर बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में भी अपने कॉन्टेक्ट्स से कनेक्ट कर सकेंगे।

माना जा रहा है कि यह फीचर अभी ऑपरेशनल फेज में है।

इस फीचर के लिए गूगल यूजर्स के पर्सनल डेटा को एक्सेस करेगा।

Google ने फिलहाल इस संबंध में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Thanks For Reading!

MWC 2024 में पेश हुए कई गजब के गैजेट्स, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.