Google Messages का नया फीचर, रिएक्शन में दिखेगा एनिमेटेड इमोजी

March 13, 2024

Mona Dixit

Google Messages के लिए इमोजी रिएक्शन इफेक्ट फीचर रोल आउट हो रहा है।

अब मैसेज पर दिए गए इमोजी रिएक्शन एक एनिमेशन की तरह दिखेंगे। यह Google Messages का नया इमोजी रिएक्शन इफेक्ट्स फीचर है।

जिस मैसेज पर इमोजी रिएक्शन देनी है, उस पर टैप लॉन्ग प्रेस करें।

Smartअब अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह इस पर भीव एक इमोजी ट्रे खुलकर आ जाएगी।phone (7)

स्टैंडर्ड इमोजी ऑप्शन के साथ-साथ एक आपको कुछ के साथ स्पार्कल इफेक्ट भी दिखाई देगा। ये एनिमेशन इमोजी हैं।

आपको अपनी इच्छा और जरूरत के अनुसार किसी भी इमोजी पर टैप कर दें।

इमोजी पर टैप करते ही आपको मैसेज के पास उसका एनिमेशन दिखाई देगा।

इस फीचर को Google Messages के एंड्रॉयड वर्जन के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

Thanks For Reading!

11,000 से भी ज्यादा में आया Sennheiser Accentum हेडफोन, जानें खासियत

अगली वेब स्टोरी देखें.