Google लाया दो नए AI मॉडल, खूबियां जान हो जाएंगे हैरान

May 14, 2024

Ajay Verma

Google I/O 2024 इवेंट में Veo और Imagen 3 AI मॉडल को लॉन्च कया गया है।

ये दोनों Google के लेटेस्ट एआई मॉडल हैं।

Veo अलग-अलग सिनेमेटिक और विजुअल स्टाइल में 1080p में वीडियो जनरेट करता है।

इसके द्वारा तैयार की गई वीडियो की टोन को भी बदला जा सकता है।

Veo मॉडल timelapse जैसी टर्म को समझता है, जिससे आसानी से वीडियो बनाई जा सकती है।

Imagen 3 टेक्स्ट टू इमेज जनरेटर मॉडल है, जो वास्तविक फोटो बनाने में सक्षम है।

यूजर्स इसके जरिए प्रेसेंटेशन से लेकर बर्थडे मैसेज तक क्रिएट कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल टेस्टिंग के तौर पर ImageFX में किया जा सकता है।

Thanks For Reading!

BSNL का धाकड़ प्लान, कॉलिंग के साथ मिलेगा 108GB डेटा

अगली वेब स्टोरी देखें.