Google Messages में आ गया Gemini AI, ऐसे करें यूज
Google Gemini AI अब सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
Google Gemini AI डीफॉल्ट Messages ऐप में आ गया है।
अब यूजर्स सीधा SMS ऐप के जरिए चैटबॉट से सवाल पूछ सकते हैं।
मैसेजेस ऐप के अंदर ही मजेदार बातचीत करने, इवेंट प्लान करने की सुविधा मिलेगी। आदि की सुविधा मिलेगी।
इसका यूज करने के लिए न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब यहां आपको to ऑप्शन के नीचे Gemini का आइकन दिखेगा।
फोन पर जेमिनी एआई का यूज करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। जल्द यह सभी यूजर्स को मिल जाएगा।
Thanks For Reading!
2000 से कम में प्री-रिजर्व करें अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 6
अगली वेब स्टोरी देखें.