एक लाख रुपये से ज्यादा में लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच
March 11, 2025
Mona Dixit
Garmin Enduro 3 series स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है।
स्मार्टवॉच का वजन 63 ग्राम है। इसमें सोलर चार्जिंग फीचर मिलता है।
GPS मोड में यह स्मार्चवॉच 110 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। स्मार्टवॉच मोड में यह 80 दिनों तक चल सकती है।
डीएलसी कोटिंग वाली यह वॉच धीरज स्कोर, रियल टाइम स्टेमिना ट्रैकिंग, VO2 अधिकतम, रिकवरी समय आदि का पता लगाने में मदद करती है।
इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, ऑनबोर्ड म्यूजिक स्टोरेज और गार्मिन मैसेंजर ऐप के जरिए दो-तरफा मैसेजिंग को सपोर्ट करता है।
इसमें कई सेफ्टी फीचर मिलते हैं। वॉच की मदद से रियर टाइम में लोकेशन शेयर करने और आपातकालीन अलर्ट के लिए घटना का पता लगाने के लिए लाइवट्रैक शामिल है।
Garmin Enduro 3 series की कीमत 1,05,990 रुपये से शुरू है।
Thanks For Reading!
BoAt ने लॉन्च किया Rockerz 650 Pro हेडफोन, कीमत 3000 से कम
अगली वेब स्टोरी देखें.