Facebook और Instagram डाउन, यूजर्स हुए परेशान

March 05, 2024

Manisha

Facebook का सर्वस डाउन हो गया है।

Facebook के साथ-साथ इंस्टाग्राम भी दुनियाभर के लिए डाउन हो गया है। फीड अपलोड नहीं हो रही है।

मंगलवार 5 मार्च की शाम को अचानक ही यूजर्स का फेसबुक अकाउंट लॉग-आउट हो गया।

downdetector साइट पर 9 बजे तक 16643 लोगों ने फेसबुक डाउन होने की शिकायत की।

वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए फेसबुक व इंस्टाग्राम होने के न चलने की शिकायत कर रहे हैं।

X (Twitter) हैंडल पर #Facebookdown ट्रेंड कर रहा है।

लोगों का कहना है कि फेसबुक ओपन होते ही सेशन आउट लिखा दिख रहा है।

इसके बाद उनका अकाउंट अचानक ही लॉग-आउट हो गया।

फिलहाल फेसबुक ने इस संबंध में किसी प्रकार का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।

Thanks For Reading!

Google Play Store पर रिमूव हुए ऐप्स की हुई वापसी

अगली वेब स्टोरी देखें.