एलन मस्क ने किया वो काम, जो नासा भी न कर सका

November 20, 2023

Harshit Harsh

एलन मस्क की स्पेस कंपनी NASA, ISRO जैसी स्पेस एजेंसी को चुनौती दे रही है।

SpaceX ने दुनिया का सबसे पावरफुल लॉन्च वीकल Starship बनाया है।

यह लॉन्च वीकल 33 रेपटर इंजन के साथ आता है।

Starship के ऊपरी स्टेज में तीन सेंटर इंजन दिए गए हैं।

इतने बड़े लॉन्च वीकल को पहली बार स्पेस में भेजा गया है।

मस्क ने इस स्पेसशिप का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।

वीडियो में स्पेसशिप द्वारा सेपरेशन प्रक्रिया को दिखाया गया है।

दो दिन पहले ही एलन मस्क इसके इंस्पेक्शन में गए थे।

Thanks For Reading!

गलती से भी न रखें ये 10 पासवर्ड, होगा लाखों का नुकसान

अगली वेब स्टोरी देखें.