धांसू फीचर्स और दमदार लुक वाली नई स्मार्टवॉच, कीमत भी कम

May 23, 2024

Mona Dixit

CULTSPORT Forge XR स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है।

इस वॉच तो रगड डिजाइन और इन-बिल्ट कम्पास सेंसर के साथ लाया गया है।

इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

स्मार्टवॉच में वॉच फेस को कस्टमाइज करने की सुविधा भी मिलती है।

इसमें कई हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट मॉनिटरिंग और SpO2 मिलते हैं।

स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।

इसमें 300mah की बैटरी है। सिंगल चार्ज पर यह 8 दिन तक चलती है।

स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। इसे Black, Green, Neon Green और Orange कलर में लाया गया है।

कॉलिंग के लिए इसमें क्विक डायल पैड है। अमेजन से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस पर 200 रुपये का ऑफ है।

Thanks For Reading!

BT कॉलिंग वाली नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 1200 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.