GPS और BT कॉलिंग के साथ नई स्मार्टवॉच, कीमत है कम

July 11, 2024

Mona Dixit

CULT Sprint स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हुई है।

कल्ट स्प्रिंट में एक मजबूत जिंग एलॉय केसिंग और गोलाकार डायल दिया है।

इसमें नेविगेशन के लिए एक बटन के साथ एक घूमने वाला क्राउन है।

इस वॉच में L1 बैंड GPS भी है। वॉच इन-बिल्ट कम्पास सेंसर के साथ आती है।

इसमें 1.43 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह कस्टमाइज वॉच फेस के साथ आती है।

स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग मिलती है। वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है।

वॉच की कीमत 2,499 रुपये है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

वॉच कई कलर ऑप्शन में आई है। सेल 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

Thanks For Reading!

सैमसंग ने लॉन्च की स्मार्ट रिंग, जानें कीमत और फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.