स्मार्टवॉच के दाम में boAt ला रहा सस्ती Smart Ring, कीमत रिवील

July 17, 2024

Mona Dixit

Boat जल्द अपनी दूसरी स्मार्ट रिंग लेकर आने वाला है।

कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के साथ-साथ स्पेशल प्राइज भी अनाउंस कर दिए हैं।

Boat Smart Ring Active को 20 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

इसकी बिक्री कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से होगी।

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसे स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत 2,999 रुपये में लाया जाएगा।

रिंग की प्री-बुकिंग 18 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसे तीन कलर में लाया जाएगा।

यह कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग और भारतीय बाजार में मौजूदा अन्य रिंग से काफी सस्ती होगी।

नई रिंग में ऑटो हेल्थ मॉमिटरिंग फीचर मिलेगा। रिंग पांच अलग-अलग साइज में आएगी।

Thanks For Reading!

OnePlus के नए TWS भारत में लॉन्च, कम कीमत दमदार फीचर

अगली वेब स्टोरी देखें.