boAt ने लॉन्च किया Rockerz 650 Pro हेडफोन, कीमत 3000 से कम
March 04, 2025
Mona Dixit
boAt ने Rockerz 650 Pro हेडफोन लॉन्च कर दिए हैं। इस हेडफोन को दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है।
हेडफोन Dual Mic ENx टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इससे बेहतर कॉल क्वालिटी मिलती है।
Rockerz 650 Pro को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 80 घंटे तक चल सकता है।
इसमें ASAP टार्ज टेक्नोलॉजी की मदद से हेडफोन 10 मिनट चार्ज पर 10 घंटे का प्लेटाइम देता है।
इस हेडफोन में 40mm के डायनामिक ड्रायवर्स मिलते हैं। इसमें वाइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।
हेडफोन Dolby Audio और Bluetooth v5.3 के साथ आता है।
इस हेडफोन को तीन कलर ऑप्शन Iris Black, Sage Green और Starry Night में मिलता है।
इसकी कीमत 2,799 रुपये है। इसे boat की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन और Flipkart से खरीद सकते हैं।
Thanks For Reading!
ProWatch X स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, लुक और फीचर्स हैं दमदार
अगली वेब स्टोरी देखें.