boAt के नए TWS भारत में लॉन्च, जानें कीमत

May 24, 2024

Mona Dixit

boAt Nirvana Zenith TWS भारत में लॉन्च हो गए हैं।

इसे 11mm डीप बेस ड्रायवर्स और कंपनी के सिग्नेचर साउंड के साथ लाया गया है।

इसमें 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ और IPX5 रेटिंग मिलती है।

TWS में Dolby Audio सपोर्ट भी मिल रहा है।

इसमें Bluetooth v5.3, डुअल-कोर प्रोसेसर और HiFi ऑडियो दिया गया है।

इस TWS में Active Noise Cancellation (ANC) टेक्नोलॉजी मिलती है।

इस TWS को 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

इसे अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

धांसू फीचर्स और दमदार लुक वाली नई स्मार्टवॉच, कीमत भी कम

अगली वेब स्टोरी देखें.