boAt ने लॉन्च किए Deadpool Edition TWS, कीमत 1000 से कम

July 27, 2024

Mona Dixit

boAt Airdopes Alpha Deadpool Edition भारत में लॉन्च हो गए हैं।

इसके लिए बोट ने लाल और काले कलर के साथ एक स्पेशल केस डिजाइन किया है, जिसमें "डेडपूल" लोगो और सिम्बल शामिल है।

गेमिंग के लिए इन TWS में 50ms लो लेटेंसी बीस्ट मोड मिलता है।

इन ईयरबड्स में 35 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है।

इसमें boAt सिंग्नेचर साउंड के लिए 13mm के डायनामिक ड्रायवर्स दिए गए हैं।

TWS डुअल माइक ENx टेक्नोलॉजी से लैस है।

ये ASAP चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 5 मिनट चार्ज पर ये 60 मिनट का प्लेटाइम ऑफर करते हैं।

TWS की कीमत 999 रुपये है। इसे boAt की वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

भारत में Google Maps के लिए आए 6 नए फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.