लैपटॉप की कीमत वाले हेडफोन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास
August 21, 2024
Mona Dixit
Beats Studio Pro – Kim Special Edition भारत में लॉन्च हो गया है।
इस हेडफोन को तीन यूनिक कलर Moon, Dune और Earth में लाया गया है।
यह एडेप्टिव एक्टिव नॉइस केंसिलेशन (ANC) के साथ आता है।
इस हेडफोन को Dolby Atmos और Spatial Audio सपोर्ट के साथ लाया गया है।
इसमें कंपनी ने हाई क्वालिटी के माइक्रोफोन दिए हैं। यह 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ आता है।
इसमें ब्लूटूथ के साथ-साथ 40 घंटे तक चलने वाली बैटरी मिलती है।
10 मिनट चार्ज पर हेडफोन 4 घंटे का प्लेटाइम देता है।
इसकी कीमत 37,900 रुपये है। इसे Apple स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Thanks For Reading!
लाल किले की प्राचीर से बोले PM Modi- 6G मिशन पर तैयारी शुरू
अगली वेब स्टोरी देखें.