Apple इवेंट में लॉन्च हुए ये खास प्रोडक्ट
October 31, 2023
Ajay Verma
Apple ने Scary Fast इवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।
इनमें पावरफुल चिपसेट से लेकर लैपटॉप तक शामिल है।
M3 सीरीज की बात करें, तो इसके तहत M3, M3 Pro और M3 Max को उतारा गया है।
इन तीनों चिप में 3nm तकनीक का उपयोग किया गया है।
तीनों पुरानी चिप के मुकाबले काफी फास्ट हैं।
चिप के अलावा MacBook Pro को भी पेश किया गया है, जो दो स्क्रीन साइज में उपलब्ध है।
इसमें M3 चिप के साथ-साथ रेटिना XDR डिस्प्ले और दमदार बैटरी मिलती है।
iMac से भी पर्दा उठाया गया है। इस में 24 इंच के डिस्प्ले के साथ M3 चिप का सपोर्ट दिया गया है।
इस पीसी में वेबकैम, माइक से लेकर 6 स्पीकर तक मिलते हैं।
Thanks For Reading!
IMC 2023 में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
अगली वेब स्टोरी देखें.