सितंबर में होगा Apple का बड़ा इवेंट, जानें ये 7 जरूरी बातें
August 27, 2024
Mona Dixit
Apple ने अपने अपकमिंग इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है।
9 सितंबर को रात 10:30 बजे (भारत के समय अनुसार) से इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल माडिया प्लेटफॉर्म पर की जाएगी।
इस इवेंट में कंपनी iPhone 16 Series लॉन्च करेगी। कंपनी iOS 18 भी पेश करेगी।
इसके अलावा, Apple Watch 10 Series भी पेश की जाएगी।
कंपनी Watch Ultra 10 और Watch SE भी लॉन्च हो सकती है।
एप्पल के नए Airpods 4 से भी पर्दा उठेगा। इवेंट में अपडेटेड iPad और Mac प्रोडक्ट को टीज किया जा सकता है।
इवेंट में कंपनी अपने नए चिपसेट A18 को आईफोन 16 सीरीज के साथ लाएगी।
Thanks For Reading!
Redmi की नई स्मार्टवॉच, कम कीमत धांसू फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.