Android 14 के 14 टॉप फीचर, देखें लिस्ट
October 05, 2023
Mona Dixit
Made by Google event 2023 में Android 14 को लॉन्च कर दिया गया है। इसे कई नए फीचर्स के साथ लाया गया है।
यूजर होम इसमें लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज करने के लिए नए टूल्स मिलेंगे।
फॉन्ट, विजेट, कलर और फॉर्मेट के लिए नए, क्यूरेटेड लॉक स्क्रीन टेम्पलेट्स मिल रहे हैं।
इसमें जेनरेटिव AI वॉलपेपर भी मिलेंगे। ये वॉलपेपर बनाने के लिए AI-जनरेटेड टेक्स्ट-टू-इमेज डिफ्यूजन मॉडल का यूज करते हैं।
Android 14 बैकग्राउंड टास्क, अपलोड और डाउनलोड को ऐसे मैनेज करेगा, जिससे फोन की बैटरी कम खर्च होगी।
एक्सेसिबिलिटी और नोटिफिकेशन सेटिंग्स से "फ्लैश नोटिफिकेशन" ऑन करने की सुविधा मिल रही है।
अन्य ब्लूटूथ डिवाइसों के साथ हियरिंग एड्स को जोड़ना बंद कर देगा। यूजर सिलेक्ट कर पाएंगे कौन से साउंडर आपके हियरिंग एड्स तक जाने चाहिए।
एंड्रॉइड 14 में अल्ट्रा HDR के साथ HDR इमेज के लिए सपोर्ट मिल रहा है।
अब ऐप्स पर पासवर्ड की जगह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन इनेबल कर पाएंगे।
इसमें हेल्थ कनेक्ट प्लेटफॉर्म के लिए बिल्ट इन स्पोर्ट मिलता है। यह यूजर्स के स्वास्थ्य डेटा को एक ही जगह पर रखने के लिए काम करेगा।
पिन सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है। यूजर्स छह डिजिट का पिन सेट कर सकते हैं। अब पिन के बाद एंटर दबाने की जरूरत नहीं होगी।
Android 14 एक मंथली वॉर्निंग भेजेगा, जब ऐप्स अपनी डेटा शेयर करने की पॉलिसी आदि में बदलाव करेंगे।
Google अब ऐप्स को सिस्टम शेयर शीट में कस्टम एक्शन जोड़ने की सुविधा दे रहा है।
तापमान आदि के लिए एंड्रॉइड 14 के साथ रीजन प्रेफरेंस का सेक्शन मिलेगा।
Google ने साफ जेस्चर नेविगेशन के लिए एक खास बैक ऐरो जोड़ा है, जो वॉलपेपर या थीम जैसा है।
एंड्रॉइड 14 के साथ बेहतर रिडयबिलिटी मिल रही है। यह सेटिंग्स टाइल के साथ डिवाइस पर टेक्स्ट के फॉन्ट साइज को तुरंत बदलने की सुविधा लाया है।
Thanks For Reading!
इन स्मार्टफोन्स में आ गया Android 14, देखें पूरी लिस्ट
अगली वेब स्टोरी देखें.