पावरबैंक नहीं ये है छोटा इन्वर्टर, चल जाएगा टीवी-पंखा

April 30, 2024

Mona Dixit

Ambrane 300W पावर बैंक में 90,000mAh की बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन के अलावा, पंखे, लैपटॉप, मिनी-फ्रिज, टीवी, स्पीकर और पंखे को भी चार्ज कर सकता है।

इसे आउटफुट ट्रिप पर भी ले जाया जा सकता है। यह 300W आउटपुट देगा।

यह मिनी फ्रिज को छह घंटे, पंखे को सात तक चला सकता है।

पावर बैंक एक साथ आठ डिवाइस तक चार्ज कर सकता है।

इसकी कीमत 19,999 रुपये है।

इस पावर बैंक को अमेजन से खरीद सकते हैं।

अमेजन HDFC के कार्ड पर 1250 रुपये की छूट दे रहा है।

Thanks For Reading!

कौन सा आईफोन यूज करते हैं हिटमैन रोहित शर्मा?

अगली वेब स्टोरी देखें.