फोन की कीमत में लॉन्च हुई Amazfit की स्मार्टवॉच, जानें खासियत
September 18, 2024
Mona Dixit
Amazfit T-Rex 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है।
इस वॉच में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
स्मार्टवॉच में 177 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिल रहे हैं।
इसमें GPS है। यह फ्री ऑफलाइन मैप और दिशा निर्देशों के साथ आता है।
कंपनी का कहना है कि यह जीपीएस विवेकाधिकार के ऑप्शन समेत एडवांस प्राइवेसी सेफ्टी देता है।
इसमें रेडीनेस स्कोर और स्लीप हार्ट रेट वैरिएबिलिटी (HRV) फीचर मिलते हैं।
इस स्मार्टवॉच में 700mAh की बैटरी दी गई है। यह 27 दिनों तक चल सकती है।
इसकी कीमत 19,999 रुपये है। वॉच दो कलर ऑप्शन में Onxy और Lava में आता है।
Thanks For Reading!
1000 से कम में लॉन्च हुए Truke Headphone, जानें फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.