e-SIM के बड़े हैं फायदे? एयरटेल MD ने समझाया
November 21, 2023
Harshit Harsh
e-SIM यानी इलेक्ट्रॉनिक सिम कार्ड के कई फायदे हैं। एयरटेल MD गोपाल विट्टल ने इन फायदों को बताया है।
ई-सिम एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है, जिसे डायरेक्ट डिवाइस में इंस्टॉल किया जाता है।
फिजिकल सिम कार्ड को हम एक डिवाइस से दूसरे में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
ई-सिम को ट्रांसफर करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करना होगा।
इस वजह से ई-सिम को फिजिकल सिम कार्ड से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
इस समय Airtel, Jio, Vi ई-सिम ऑफर कर रही हैं।
यूजर्स अपने फिजिकल सिम को आसानी से ई-सिम में कन्वर्ट करा सकते हैं।
हालांकि,चुनिंदा प्रीमियम फ्लैगशिप स्मर्टफोन ही ई-सिम कम्पैटिबल हैं।
Thanks For Reading!
एलन मस्क ने किया वो काम, जो नासा भी न कर सका
अगली वेब स्टोरी देखें.