Aditya L1 का कमाल, भेजी सूर्य की रंग बिरंगी तस्वीरें
December 09, 2023
Mona Dixit
ISRO द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया स्पेसक्राफ्ट Aditya L1 अपने मिशन में कामयाब होता नजर आ रहा है।
Aditya L1 ने सूर्य की कई अलग-अलग कलर में फोटो भेजी हैं।
इन फोटो को Aditya L1 पर लगे पेलोड सूट (SUIT) ने खींचा है।
इसरो के अनुसार, इसने 200-400nm वेवलेंथ्स रेंज में सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क फोटो खींची हैं।
SUIT ने विभिन्न फिल्टरों का यूज करके सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की फोटो खींचीं गई हैं।
बता दें कि SUIT पेलोड को 20 नवंबर, 2023 को एक्टिव किया गया था।
टेलीस्कोप ने 6 दिसंबर को ये फोटो खींची हैं।
इससे जलवायु पर सोलर विकिरण के प्रभावों को रोकने में मदद मिलेगी।
Thanks For Reading!
साल 2023 में Wikipedia पर सर्च हुए ये 10 टॉपिक
अगली वेब स्टोरी देखें.