15 साल का हुआ एंड्रॉइड, जानें 10 बड़ी बातें

October 26, 2023

Harshit Harsh

एंड्रॉइड दुनिया का सबसे ज्यादा डिवाइसेज में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को हर दिन करीब 3 बिलियन यानी 3 करोड़ लोग यूज करते हैं।

इसे सबसे पहले T-Mobile G1 स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया था।

एंड्रॉइड वाला पहला कमर्शियल डिवाइस HTC Dream सितंबर 2008 में लॉन्च हुआ था।

Android मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को नवंबर 2007 में लॉन्च किया गया था।

गूगल ने एंड्रॉइड को 11 जुलाई 2005 में 50 मिलियन डॉलर में खरीदा था।

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को एंडी रॉबिन ने डेवलप किया था।

एंडी रॉबिन के नाम पर ही इसका नाम Android रखा गया।

एंडी रॉबिन ने इसे अपने डिजिटल कैमरा के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डेवलप किया था।

एंड्रॉइड के आधिकारिक लोगो को Bugdroid कहते हैं।

Thanks For Reading!

गूगल ने महिला कर्मचारी के साथ किया भेदभाव, देने होंगे करोड़ों

अगली वेब स्टोरी देखें.