Samsung लाया Galaxy Z Flip5 का रेट्रो एडिशन, देखें लुक
October 30, 2023
Mona Dixit
Samsung Galaxy Z flip5 का Retro Edition पेश किया है।
यह 2003 में लॉन्च हुए Samsung SGH-E700 या Samsung E700 फ्लिप फोन की याद दिलाएगा।
नए एडिशन को इंडिगो ब्लू और सिल्वर कॉम्बिनेशन में लाया गया है, जो सैमसंग E700 पर था।
इसके यूएक्स डिजाइन को 2000s दशक के पिक्सेल ग्राफिक्स को दिखाने के लिए थोड़ा बदला गया है
बॉक्स में सैमसंग के विभिन्न लोगों वाले तीन फ्लिपसूट कार्ड, एक फ्लिपसूट केस और यूनिक सीरियल नंबर के साथ कलेक्टर कार्ड है।
फोन नवंबर से US, साउथ कोरिया जर्मनी, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया में और 2 नवंबर से फ्रांस में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन की कीमत अभी कंपनी ने अनाउंस नहीं की है। यह चुनिंदा मार्केट में लिमिटेड यूनिट में मौजूद होगा।
फोन के मेन फीचर्स मौजूद Galaxy Z Flip5 के सामन ही हैं।
Thanks For Reading!
गजब! मोटोरोला का कलाई पर बांधने वाला फोन
अगली वेब स्टोरी देखें.