रियलमी ने लॉन्च किए सस्ते 5G फोन्स, मिल रहे धांसू फीचर्स
            
            
            
            
        
              
               
              December 12, 2023
    
    
              
      Mona Dixit
     
           
		            
        
      
	                
          
		              
            
          
          
                          
              Realme V50 Series में दो स्मार्टफोन Realme V50 और Realme V50s लॉन्च किए गए हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इनके फीचर्स एक जैसे हैं। हालांकि, V50 कैरियर लॉक वर्जन और दूसरा मॉडल कैरियर अनलॉक वर्जन है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इन दोनों फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              हैंडसेट MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आते हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              फोन्स के बैक साइड में 13MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इनमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन्स Purple Dawn और Midnight Black कलर में आए हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              Realme V50 Series के फोन में 8GB तक स्टोरेज और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              Realme V50 की शुरुआती कीमत RMB 1,199 (लगभग 14,100) और Realme V50s की RMB 1,499 लगभग 17,600 रुपये) है।
              
             
                      
          
        
	  	                
          
		              
            
          
          
            
              Thanks For Reading!
              कम दाम में लॉन्च हुआ Redmi 13R 5G, फीचर्स हैं धमाल
              
			  
             
                      
          
          अगली वेब स्टोरी देखें.