Motorola के ये मोबाइल करेंगे Jio 5G नेटवर्क को सपोर्ट, सामने आई लिस्ट

January 04, 2023

Rohit Kumar

Motorola ने Jio के स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। रिलायंस जियो का 5G नेटवर्क भारत के कई शहरों में लाइव हो चुका है।

Motorola ने Jio ने जारी कि लिस्ट

रिलायंस जियो और मोटोरोला ने मिलकर एक लिस्ट का ऐलान किया है, जिसमें बताया है कि मोटोरोला के वे कौन से मोबाइल हैं, जो Jio के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे। इसमें अधिकतर बीते साल 2022 या 2021 में लॉन्च हुए हैं।

Motorola के हैंडसेट करेंगे सपोर्ट

Motorola Edge 30 Ultra, Edge 30 Fusion, G62 5G, Motorola Edget 30, Moto G82 5G के नाम शामिल हैं।

ये हैंडसेट भी लिस्ट में शामिल

इसके अलावा मोटोरोला Edge 30 Pro, moto Edge 30 Pro, Moto G71 5G, Edge 20 और Motorlola Edge 20 Fusion भी जियो के 5G को सपोर्ट करेंगे।

कई 5G लिस्ट में नहीं

मोटोरोला के कुछ 5G Smartphone को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है, क्योंकि वे जियो के 5G को सपोर्ट नहीं करेंगे।

एयरटेल का भी ले सकते हैं साहारा

जिन यूजर्स के मोबाइल Jio 5G को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं वे एयरटेल के नेटवर्क का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। या फिर एयरटेल की वेबकसाइट्स पर मौजूद 5G डिवाइस की लिस्ट चेक कर सकेत हैं।

शाओमी भी जारी कर चुकी है लिस्ट

इससे पहले रिलायंस जियो ने शाओमी के 5G Smartphone की लिस्ट जारी की थी। इसमें शाओमी और रेडमी के डिवाइस शामिल थे।