Jio ने लॉन्च किया नया 4G फोन, कीमत 3000 से कम

September 10, 2024

Mona Dixit

JioPhone Prima 2 4G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसे कर्व्ड डिजाइन के साथ लाया गया है।

इस फोन में Qualcomm का प्रोसेसर दिया गया है। यह Kai-OS पर रन करता है।

इसमें YouTube, Facebook और Google Voice Assistant का एक्सेस मिलता है।

JioChat और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें सेल्फी और रियर कैमरा दिया गया है।

इस फोन की मदद से यूजर्स JioPay के जरिए UPI और Scan QR पेमेंट कर सकते हैं।

डिवाइस JioTV, JioCinema , JioSaavn जैसे ऐप्स को भी सोपर्ट करता है।

इस फोन में 2000mAh की बैटरी मिलती है। यह साउंड अर्ल्ट फीचर मिलता है।

हैंडसेट Luxe Blue कलर ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 2,799 रुपये है। इसे JioMart और Reliance Digital से खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

इन स्मार्टफोन के Racing Edition की पहली सेल आज, पाएं छूट

अगली वेब स्टोरी देखें.