पर्स जैसा फोन, GF बोलेगी Aww... कितना क्यूट
September 01, 2023
Mona Dixit
Honor एक ऐसा फोन लेकर आने की तैयारी में है, जिसे पर्स की तरह टांगा जा सकेगा।
कंपनी ने नया V Purse कॉन्सेप्ट फोन पेश किया है। यह फोल्डेबल फोन और क्लच बैग को मिलाकर बनाया गया है।
कंपनी ने 1 सितंबर को हुए IFA 2023 Keynote में इसे पेश किया है।
इसमें अदला-बदली की जाने वाले स्ट्रेप और चैन लगी हैं।
डिवाइस एक रैपअराउंड डिस्प्ले के साथ आता है। यह बाहर की तरफ मुड़ जाता है।
हॉनर वी पर्स को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ-साथ फैशनेबल एक्सेसरीज के रूप में देखा जा रहा है।
यह अभी भी एक कॉन्सेप्ट फोन है। इसे केवल पर्स की तरह टांग सकते हैं। इसके अंदर कोई सामान नहीं रखा जा सकता है।
कंपनी इंटरैक्टिव और इंटरचेंजेबल वॉलपेपर सिलेक्ट करने का ऑप्शन दे रही है। आप अपनी ड्रेस से मैंचिंग वॉलपेपर सेट कर सकते हैं।
लिस्ट में एक ऐसा वॉलपेपर मिल रहा है, जिसे टच करने पर वह रिएक्ट करता है और स्क्रीन पर घूमता है।
वॉलपेपर में फिजिटल ब्रेसलेट है। इसमें लगे कैमरा चार्म को टच करने से कैमरा ऐप ओपन हो जाएगा।
म्यूजिक नोट चार्म को टच करने से म्यूजिक प्लेयर ओपन हो जाएगा। इसकी स्क्रीन हमेशा ऑन-डिस्प्ले है।
स्टाइलिश डिजाइन के अलावा ऑनर ने वी पर्स को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाया है। स्ट्रेप के लिए वीगन लेदर जैसी टिकाऊ मेटेरियल का यूज हुआ है।
ऑनर का यह कॉन्सेप्ट फोन सिर्फ 9mm मोटा है।
यह फोन कंपनी के लेटेस्ट फोल्डेबल मैजिक V2 से भी पतला है।
कंपनी के अनुसार, उन्होंने एक ऐसा हिंज बनाया है, जिसे 400000 बार मोड़ा जा सकता है।
Thanks For Reading!
मोटोरोला लाया स्टाइलिश फोन, जानें टॉप फीचर्स
अगली वेब स्टोरी देखें.