पिछले सालों में इतने बदल गए Google Pixel फोन, देखें फोटोज

August 10, 2024

Mona Dixit

Google ने Nexus प्रोग्राम को साल 2016 में खत्म करने के बाद Google Pixel और Pixel XL पेश किए थे।

2017 में Google Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च किए गए थे। इन्हें बेहतर कैमरा के साथ लाया गया था।

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को 2018 में नए कैमरा फीचर Night Sight के साथ लाया गया था।

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL साल 2019 में लाया गया था। इन्हें प्रीमियम कीमत में लाया गया है।

2020 में ही Google Pixel 5 लाया गया था। इसे सुपर कॉम्पेक्ट साइज में पेश किया गया था।

2021 में Google Pixel 6 और pixel 6 Pro को कंपनी के Tensor चिप के साथ लाया गया।

Google Pixel 7 और pixel 7 Pro फोन 2022 में Tensor G2 चिप के साथ पेश किया था।

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन 2023 में बेहतर कैमरा और नेक्स्ट जेनरेशन चिप के साथ लॉन्च किया गया था।

अब कंपनी 13 अगस्त को लॉन्च होने वाले Google Pixel 9 Series को कई बेहतर सुविधाओं के साथ लाएगी।

Thanks For Reading!

Vivo V30 की कम हुई कीमत, अब इतने में मिल रहा फोन

अगली वेब स्टोरी देखें.