21 मार्च को लॉन्च होगा Call of Duty: Warzone Mobile, जानें डिटेल

March 16, 2024

Mona Dixit

Call of Duty: Warzone Mobile गेम 21 मार्च, 2024 को रिलीज होने वाला है।

गेम एक साल से भी ज्यादा समय तक टेस्टिंग में था। इसका पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा है।

इसमें दो मॉडर्न वारफेयर गेम कॉल ऑफ ड्यूटी मॉडर्न वारफेयर II और कॉल ऑफ ड्यूटी मॉडर्न वारफेयर III से बहुत कंटेट लेकर आएगा।

गेम लॉन्च होने के बाद प्लेयर्स डेली साइन इन करके फ्री रिवॉर्ड पा सकेंगे।

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल: वारजोन का अपना सीजन बैटल पास फ्री और पेड एडिशन में आएगा।

प्लेयर्स जैसे-जैसे गेम खेलते रहेंगे, फ्री टियर उन्हें बेसिक रिवॉर्ड देता रहेगा।

पेड टियर को सीओडी पॉइंट्स (CP) से खरीद सकते हैं। सीपी वर्चुअल करेंसी है।

इसे इन-गेम स्टोर से असली के पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

Free Fire Max: बिगनर्स के लिए स्पेशल टिप्स, मिलेगी अच्छी लूट

अगली वेब स्टोरी देखें.