Call Of Duty Mobile पॉपुलर गेम है।
यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप प्रो प्लेयर बन सकते हैं।
गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग को अपने हिसाब से सेट करें। इससे आपको पुरा कंट्रोल मिलेगा।
सीओडी मोबाइल के अलग-अलग गेम मोड में जाकर मैच जरूर खेलें।
गेम शुरू होने से पहले अपनी गेमिंग शैली के हिसाब से वेपन का चयन करें।
गेम में ज्यादा किल निकालने के लिए हेडशॉट लगाने का प्रयास करें।
विरोधी से बचने और उसके करीब जाकर हमला करने के लिए स्लाइड जरूर करें।
अपने गेमप्ले को सुधारने के लिए प्रो प्लेयर्स की वीडियो जरूर देखें।