अब इन फोन्स में नहीं खेल पाएंगे BGMI, देखें लिस्ट
March 21, 2024
Mona Dixit
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में जल्द नया 3.1 Update आने वाला है।
अपडेट के साथ कई नए फीचर्स आएंगे। अपडेट के बाद कई एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में BGMI नहीं खेल पाएंगे।
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, अपडेट के बाद गेम Android 4.4 और इससे पहले वाले OS पर रन कर रहे फोन को सपोर्ट नहीं करेगा।
साथ ही, iOS 10 और इससे पहले वाले वर्जन में भी BGMI का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा।
इसके पीछे क्राफ्टन का उद्देश्य बेहतर ग्राहक सहायता के लिए एडवांस हेल्पशिफ्ट सिस्टम के जरिए गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है।
BGMI 3.1 update के साथ गेम में नए मैप्स सेक्शन के साथ Arabian Nights थीम मोड आएगा।
इसके साथ ही कई नए फीचर्स जैसे एयरड्रॉप्स में अपग्रेड P90 मिलना, नए फीमेल आउटफिट के साथ A6 रॉयल पास मिलेगा।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, नए अपडेट को 27 मार्च, 2024 को रिलीज किया जाएगा।
Thanks For Reading!
मोबाइल में खेलें ये शानदार ऑफलाइन गेम
अगली वेब स्टोरी देखें.