BGMI में झटपट बढ़ेंगे मेरिट पॉइंट, जानें टिप्स

October 04, 2023

Mona Dixit

BGMI में मेरिट स्टोर बढ़ाना सभी प्लेयर्स के लिए जरूरी है। मेरिट एक ऐसा सिस्टम है, जो प्लेयर की स्पोर्ट्समेनशिप को बताता है।

मेरिट कम होने पर गेम प्लेयर को अन्य दोस्तों के साथ खेलने तक सीमित कर देता है।

इसे बढ़ाने के लिए प्लेयर्स को प्ले क्लासिक मैच खेलने चाहिए। इससे आपको अधिक मेरिट पॉइंट पाने का मौका मिलेगा।

किसी मैच के टॉप 10 प्लेयर में अपनी जगह बनाकर अधिक मेरिट पॉइंट्स पा सकते हैं।

टीम को मारना, मैच जल्दी छोड़ना और अभद्र भाषा का यूज करने से बंचे। निगेटिव व्यवहार से आपके मेरिट पॉइंट काटे जा सकते हैं।

सोलो मैच खेलने पर ध्यान दें। ये स्क्वाड और डुओ मैच से आसान होते हैं।

हॉट स्पॉट पर लैंड करें। यहां आपको अधिक किल्स मिल सकते हैं, जिससे आपके मेरिट पॉइंट बढ़ेंगे।

अग्रेसिव गेमप्ले भी मेरिट पॉइंट दिलाता है। आप जितने मैच जीतेंगे, उनता ही स्कोर हाई रहेगा।

Thanks For Reading!

Free Fire India में मिलेगी जीत, जानें आसान टिप्स

अगली वेब स्टोरी देखें.