आ रही BGMI India Series (BGIS) 2024, मिलेगा 2 करोड़ रुपये का ईनाम
March 20, 2024
Mona Dixit
BGMI India Series (BGIS) 2024 की शुरुआत 4 अप्रैल, 2024 से होने वाली है। क्रॉफ्टन ने इसकी डिटेल रिवील कर दी है।
Batlegrounds Mobile India के इस मेगा टूर्नामेंट का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये है।
जीतने वाली टीम को 60 लाख रुपये ईनाम में दिए जाएंगे। दूसरी टीम को 30 लाख और तीसरी को 20 लाख रुपये मिलेंगे।
इस टूर्नामेंट में पहले Grind इवेंट होगा। उसके बाद BGIS 2024 मेन इवेंट आयोजित किया जाएगा।
Grind इवेंट में इन्वाइट की गईं 256 टीमों को 16 ग्रुप्स में बांटा जाएगा। हर ग्रुप को दो हफ्तों में 3 मैच खेलने होंगे।
टॉप 64 टीमों को BGIS मेन इवेंट में खेलना का मौका मिलेगा। मेन इवेंट 2 मई से शुरू हो जाएगा।
इसमें अलग-अलग राउंड में सभी टॉप 64 टीमें खेलेंगी। ग्रैंड फाइनल 28 से 30 जून को होगा।
BGIS 2024 event खेलने के इच्छुक प्लेयर्स को Krafton India Esports ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
Thanks For Reading!
Free Fire MAX की बेस्ट सब मशीन गन, देखें लिस्ट
अगली वेब स्टोरी देखें.