BGMI के फाइनल सर्कल में ध्यान रखें ये बातें, मिलेगी जीत
February 08, 2024
Mona Dixit
BGMI में फाइनल सर्किल सबसे कठिन होता है। इसमें दुश्मनों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां सर्वाइव करने के लिए अच्छी स्किल की जरूरत होती है।
फाइनल सर्कल के प्लेयर्स को कई बातों का खास ध्यान रखना होगा। तब ही आप लंबे समय तक सर्वाइव कर सकते हैं।
पॉजिशन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सेफ जोन खत्म होने पर प्लेयर्स को अपने कवर का इंतेजाम करते रहना चाहिए। इस तरह ही आप फाइनल सर्कल में सर्वाइव कर पाएंगे।
प्लेयर्स को ऐसे वेपन का यूज करने चाहिए, जो दुश्मनों को एक शॉट में मार गिरा सकते हैं। गेमर्स Sniper Rifles और DMR का यूज कर सकते हैं।
टीम वालों के साथ अच्छा कॉर्डिनेशन बनाएं रखें ताकि अगर आप कहीं फंस रहे हैं तो वो आपकी मदद सकें।
अपने पास प्लेयर्स को फाइनल सर्कल के लिए उपयोगी सामान जैसे वेपन, ग्लू वॉल और ग्रेनेड बचाकर रखने चाहिए ताकि फाइनल सर्कल में इनका यूज कर पाएं।
प्लेयर्स को खराब स्थिति आने पर क्विक निर्णय लेना आना चाहिए ताकि वे बिना समय खराब किए उस स्थिति से निपट सकें और आगे बढ़ सकें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
Thanks For Reading!
Free Fire Max: विन रेश्यो बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स