BGMI का नया इवेंट शुरू, मिल रहे कई रिवॉर्ड

February 17, 2024

Mona Dixit

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में एक नया इवेंट Daily Gold Drop चल रहा है। इसमें कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं।

इवेंट लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में 13 फरवरी को शुरू हो गया था और 28 फरवरी तक चलेगा।

इवेंट के दौरान हर दिन गोल्ड हासिल करने के लिए प्लेयर्स को आसान इन-गेम मिशन पूरे करने होंगे।

प्लेयर्स को लॉग इन करना, मैच खेलना, कुछ स्पेसिफिक टास्क करना या डेली मिशन पूरा करना शामिल है।

इसका मतलब है कि प्लेयर्स जितना अधिक गेम खेलेंगे उतना ही मिशन पूरा कर पाएंगे।

गोल्ड के जरिए गेमर्स आकर्षक रिवॉर्ड को अनलॉक कर सकते हैं।

इसके लिए प्लेयर्स को गेम के इवेंट सेक्शन में जाना होगा। उसके बाद इस इवेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अपने गेमप्ले को बेहतर बनाने और गेम जीतने में ये रिवॉर्ड प्लेयर्स के काफी काम आते हैं।

Thanks For Reading!

Free Fire MAX की बेस्ट राइफल्स, दिलाएंगी जीत

अगली वेब स्टोरी देखें.