Asus लाया कमाल का डिवाइस, खेल पाएंगे GTA 5 जैसे धांसू गेम्स

August 05, 2024

Ajay Verma

Asus भारतीय बाजार में नया गेमिंग डिवाइस लेकर आया है।

इसका नाम Asus ROG ALLY X है।

इस पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस में PS5 में चलने वाले गेम्स को खेला जा सकता है।

बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए डिवाइस में AMD Z1 Extreme सीपीयू दिया गया है।

इस डिवाइस में एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

इसमें बड़े बटन से लेकर डिटैचेबल हैंडल दिए गए हैं। साथ ही, इसमें कूलिंग सिस्टम भी मिलता है।

Asus ROG ALLY X में Dolby Atmos, नॉइस कैंसिलेशन और 80Wh की बैटरी दी गई है।

Asus के गेमिंग डिवाइस की कीमत 89,990 रुपये रखी गई है।

Thanks For Reading!

BGMI के नए प्लेयर्स भूलकर भी न करें ये गलतियां

अगली वेब स्टोरी देखें.