YouTube Premium के बाद IOS यूजर्स हाई क्वालिटी वीडियो का लुत्फ उठा सकेंगे। इसका साथ फायदा वेब ब्राउजर पर भी मिलेगा
YouTube Premium के लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स वीडियो को दूर स्थित दोस्तों और परिजनों के साथ भी देख सकेंगे, जिसके लिए SharePlay इस्तेमाल करना होगा।
YouTube Premium सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को एक नया फीचर्स भी मिलेगा। इसमें जहां मूवी छोड़ेंगे, और जब भी अकाउंट यूजर्स किसी भी डिवाइस में उस मूवी को शुरू करेगा तो वहीं से शुरू होगी।
Google ने यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले iOS यूजर्स के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं। प्रीमियम यूजर्स के लिए SharePlay का सपोर्ट भी जरूरी है।
YouTube Premium सब्सक्रिप्शन में SharePlay का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन अभी इसका अपडेट कुछ समय बाद जारी किया जाएगा।
YouTube Premium सब्सक्रिप्शन के IOS यूजर्स को 1080p HD वीडियो क्वालिटी मिलेगी। इसमें एक्स्ट्रा क्रिस्प और क्लियर मिलेगी।
YouTube Premium सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 129 रुपये है, वहीं फैमिली प्लान के लिए 189 रुपये प्रति महीना चुकाना होगा। इसमें यूजर्स को विज्ञापन मुफ्त एक्सपीरियंस मिलेगा।