WhatsApp पर इन दिनों YouTube लाइक स्कैम चल रहा है। इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल बेरोजगार लोगों को निशाना बना रहे हैं।
इस स्कैम में WhatsApp पर एक मैसेज आता है। यह मैसेज लोगों को YouTube पर एक लाइक के बदले 50 रुपये देने का वादा करता है।
YouTube पर 1 लाइक के बदले 50 रुपये वाली इस जॉब के झांसे में आने वाले लोगों को स्कैमर्स पेमेंट के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स देने को कहते हैं।
पर्सनल डिटेल्स मिलते ही स्कैमर्स बहाना बनाते हैं कि पेमेंट में कुछ टेक्नीकल एरर आ रहा है।
इसके बाद वह आपको पेमेंट के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहते हैं। मालवेय युक्त यह ऐप हैकर्स को आपके डिवाइस का एक्सेस दे देती है।
इसके बाद हैकर्स आपके डिवाइस की सभी डिटेल्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
इन डिटेल्स में SMS, Mail, OTP से जुड़ी सभी जानकारियां उनके हाथ लग जाती है। इसके बाद हैकर्स मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।