Twitter Blue के वेब वर्जन के लिए कीमतें 650 रुपये/माह से शुरू होती हैं।
iOS और Android ऐप्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन 900 रुपये/माह पर खरीदा जाता है।
ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स को अपने फोन नंबर वेरिफाई कराने होंगे।
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स 30 मिनट के अंदर पब्लिश किए ट्वीट को एडिट कर सकेंगे। नेविगेशन बार को रीसेट भी किया जा सकता है।
आप अपने फोन पर ऐप आइकन को कस्टमाइज कर सकते हैं और ऐप थीम बदल सकते हैं।
वेब के जरिए यूजर 60 मिनट और 2GB फाइल साइज तक के लंबे वीडियो शेयर कर सकते हैं।
280 कैरेक्टर की तुलना में ट्वीट की लिमिट 4,000 कैरेक्टर तक बढ़ा दी गई है।