Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने देने होंगे इतने रुपये, जानें डिटेल

February 09, 2023

Swati Jha

वेब वर्जन के लिए कीमत

Twitter Blue के वेब वर्जन के लिए कीमतें 650 रुपये/माह से शुरू होती हैं।

ऐप सब्सक्रिप्शन की कीमत

iOS और Android ऐप्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन 900 रुपये/माह पर खरीदा जाता है।

नंबर वेरिफिकेशन जरूरी

ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स को अपने फोन नंबर वेरिफाई कराने होंगे।

मिलेगा 'एडिट ट्वीट' फीचर

ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स 30 मिनट के अंदर पब्लिश किए ट्वीट को एडिट कर सकेंगे। नेविगेशन बार को रीसेट भी किया जा सकता है।

ऐप आइकन होगा कस्टमाइज

आप अपने फोन पर ऐप आइकन को कस्टमाइज कर सकते हैं और ऐप थीम बदल सकते हैं।

लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे

वेब के जरिए यूजर 60 मिनट और 2GB फाइल साइज तक के लंबे वीडियो शेयर कर सकते हैं।

कैरेक्टर लिमिट बढ़ी

280 कैरेक्टर की तुलना में ट्वीट की लिमिट 4,000 कैरेक्टर तक बढ़ा दी गई है।

Thanks For Reading!

OPPO Reno 8T 5G के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा, भारत में इस नाम से होगा लॉन्च

अगली वेब स्टोरी देखें.