शाओमी लाई धांसू स्मार्टवॉच, हाथ दिखाकर कर सकेंगे पेमेंट
September 26, 2023
Harshit Harsh
Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टवॉच Watch 2 Pro लॉन्च की है।
यह स्मार्टवॉच Google के WearOS के साथ आती है और इसमें टैप एंड पे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi Watch 2 Pro में प्रीमियम डिजाइन मिलती है, जो स्टेनलेस बिल्ड और रोटेटिंग क्राउन फीचर से लैस है।
इस स्मार्टवॉच में 46mm साइज का डायल मिलता है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
इस वॉच में Qualcomm Snapdragon W5+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलता है।
इस स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे।
यह स्मार्टवॉच 5ATM, ब्लूटूथ, डुअल बैंड GNSS समेत धांसू फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें 65 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
इस वॉच के Wi-Fi Only वेरिएंट की कीमत 269 यूरो (लगभग 23,716 रुपये) है। वहीं, इसका LTE वेरिएंट 329 यूरो (लगभग 29,005 रुपये) में आता है।
Thanks For Reading!
Nissan ने पेश की फ्यूचिरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार, देखकर कहेंगे- Wow
अगली वेब स्टोरी देखें.