Xiaomi Smart Band 8 चीन में लॉन्च हो चुका है। चीन लॉन्च के बाद अब इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।
ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले Xiaomi Smart Band 8 पॉलिश वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।
इस लिस्टिंग के जरिए वॉच की उपलब्धता और कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
लिस्टिंग की मानें, तो यह बैंड खरीद के लिए 3 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
वहीं, इसकी कीमत PLN 199 (लगभग 4,034 रुपये) होगी। बता दें, अब यह लिस्टिंग रिमूव हो चुकी है।
Xiaomi Band 8 में 1.6 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें Always-On Display (AOD) फीचर मिलता है।
इस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर आदि का सपोर्ट मिलता है।
इस बैंड में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।
बैंड की बैटरी 190mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 16 दिन तक चलती है।
इस बैंड में कई बिल्ट-इन गेम्स जैसे Sudoku आदि मौजूद है।