अक्टूबर में आ रहा Xiaomi Band 8, कीमत भी हुई लीक

August 20, 2023

Manisha

ग्लोबल लॉन्च

Xiaomi Smart Band 8 चीन में लॉन्च हो चुका है। चीन लॉन्च के बाद अब इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।

लिस्टिंग

ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले Xiaomi Smart Band 8 पॉलिश वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

डिटेल्स

इस लिस्टिंग के जरिए वॉच की उपलब्धता और कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

3 अक्टूबर

लिस्टिंग की मानें, तो यह बैंड खरीद के लिए 3 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

कीमत

वहीं, इसकी कीमत PLN 199 (लगभग 4,034 रुपये) होगी। बता दें, अब यह लिस्टिंग रिमूव हो चुकी है।

डिस्प्ले

Xiaomi Band 8 में 1.6 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें Always-On Display (AOD) फीचर मिलता है।

हेल्थ फीचर्स

इस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर आदि का सपोर्ट मिलता है।

स्पोर्ट्स मोड

इस बैंड में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।

बैटरी

बैंड की बैटरी 190mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 16 दिन तक चलती है।

गेम्स

इस बैंड में कई बिल्ट-इन गेम्स जैसे Sudoku आदि मौजूद है।

Thanks For Reading!

2000 से कम वाले बेस्ट स्मार्टवॉच, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर

अगली वेब स्टोरी देखें.