Xiaomi Pad 6 Series के खास फीचर्स कन्फर्म, 18 अप्रैल को होगी लॉन्च

April 15, 2023

Mona Dixit

Xiaomi Pad 6 Series

इस सीरीज में कंपनी दो मॉडल Pad 6 और Pad 6 लेकर आएगी। लेटेस्ट टीजर में अपकमिंग एंड्रॉयड टैबलेट के खास स्पेसिफिकेशन की भी खुलासा हा गया है।

प्रोसेसर

शाओमी ने लॉन्च से पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि Xiaomi Pad 6 Series में Snapdragon प्रोसेसर मिलेंगे। Pad 6 में Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर और Snapdragon 8+ Gen 1 SoC होगा।

बैटरी

कंपनी ने अब बता दिया है कि Pad 6 Pro सीरीज का टॉप मॉडल होगा और इसमें 8600mAh बैटरी मिलेगी। यह Pad 5 Pro में दिए गए बैटरी पैक के समान है। Pad 6 टैबलेट 33W फास्ट चार्जिंग वाली 8840mAh बैटरी के साथ आएगा।

डिस्प्ले

Pad 6 series में मिलने वाला डिस्प्ले 2.8k रेजलूशन तक ऑफर ऑफर करेगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144hz और डेन्सिटी 309ppi होगी। लीक के मुताबिक, सीरीज में 11 इंच की स्क्रीन दी जाएगी।

कैमरा

कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि टैबलेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। इनमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Xiaomi Pad 6 Series के दोनों टैबेलट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करेंगे। इसके अलावा कंपनी ने और कोई फीचर्स लीक नहीं किए हैं।

जानकारी

इन दोनों टैबलेट को अभी ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रो मॉडल केवल चीन के लिए आएगा। वहीं, Pad 6 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।

Thanks For Reading!

Shehzada से लेकर Mrs Undercover तक, इस वीकेंड OTT पर देखें ये नए शो और फिल्में

अगली वेब स्टोरी देखें.