आ गया Xiaomi का मुड़ने वाला फोन, Samsung-Moto की बोलती बंद
September 26, 2024
Manisha
Xiaomi MIX Flip में 6.86 इंच का इंटरनल डिस्प्ले मिलता है।
वहीं, Xiaomi MIX Flip के बैक पर 4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है।
इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।
इस फोन में कई एडवांस AI फीचर दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का बैक और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 4780mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi MIX Flip फोन की शुरुआती कीमत (USD 1446 / लगभग 1,21,055 रुपये) है।
फोन में ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन मिलता है।
Thanks For Reading!
नए अवतार में आया OPPO का लेटेस्ट स्मार्टफोन, देखें फोटो
अगली वेब स्टोरी देखें.