टिप्सटर के मुताबिक, Xiaomi 13 lite स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 32MP+8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
शाओमी 13 लाइट स्मार्टफोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मिल सकती है।
शाओमी का यह स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इसकी बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शाओमी 13 लाइट में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करेगा।
हालियां लीक्स की मानें, तो Xiaomi 13 lite की कीमत 499 यूरो यानी करीब 43,678 रुपये रखी जाने की संभावना है।
कंपनी के अनुसार, Xiaomi 13 lite फोन 26 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है।