दुनिया का सबसे हल्का 12इंच ड्राइंग टैबलेट लॉन्च, जानें फीचर्स

March 27, 2023

Rohit Kumar

क्रिएटर्स के लिए किया तैयार

इस नई पोर्टेबल डिस्प्ले को खासतौर से प्रोफेशनल ग्रेड के क्रिएटर्स के लिए तैयार किया है। इसमें आर्किटेक्चर, 3-D मोडलर्स, विजुअल आर्टिस्ट और ग्राफिक्स डिजाइनर के साथ पेश किया जाएगा।

हाई क्वालिटी की डिस्प्ले

यह कंपनी हाई लेवल की क्वालिटी वाली डिस्प्ले तैयार करती है और लेटेस्ट प्रोडक्ट कंपनी की लोकप्रियता में इजाफा करेगा।

तीन टैबलेट को किया है लॉन्च

इस न्यू लाइनअप में तीन पेन टैबलेट को लॉन्च किया है। इसमें एक ID1230 है, जो एक फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसके अलावा PF720 और PF1020 प्रोडक्ट हैं, जो ग्राफिकल स्लेट हैं।

studio-grade डिस्प्ले मौजूद

ID1230 एक एक्टिव डिस्प्ले और उसमें studio-grade कलर परफोर्मेंस का इस्तेमाल किया है।

600 ग्राम है वजन

यह 12 इंच का सबसे हल्का टैबलेट है, जो 600 ग्राम वजनी है। वहीं PF720 और PF1020 का वजन क्रमश 190g और 380g है।

तीनों में मिलेंगे पेन

ये तीनों ही टैबलेट डिजिटीजेर पेन्स के साथ आते हैं। इसमें Type C USB Port और मल्टीपल हॉट Key के ऑप्शन हैं।

मॉनिटर के साथ कंपेटेबल

यह टैबलेट किसी भी अपडेट पर्सनल कंप्यूटर या फिर 4K Monitor को सपोर्ट करेंगे।

Thanks For Reading!

कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो नहीं 'नकली'? ऐसें करें चेक

अगली वेब स्टोरी देखें.