1500 से कम में देसी कंपनी लाई धांसू स्मार्टवॉच

August 24, 2023

Manisha

डिस्प्ले

Wings Prime स्मार्टवॉट में 1.96 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है।

कनेक्टिविटी

वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी5.3 का सपोर्ट मिलता है।

हेल्थ फीचर्स

हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो वॉच में हार्ट रेट सेंसर, मैनस्ट्रुअल साइकिल ट्रेकर और SpO2 आदि शामिल है।

कॉलिंग

यह वॉच एडवांस सिंगल चिप ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है।

बैटरी

स्मार्टवॉच बैटरी की बात करें, तो यह सिंगल चार्ज पर बिना कॉलिंग के 7 दिन चलती है। कॉलिंग के साथ इसका 3 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्पोर्ट्स मोड

फिटनेस के लिए इस स्मार्टवॉच में 120 स्पोर्ट्स मोड दिया गया है।

वॉच फेस

इसमें 200 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं।

गेम

बोरियत दूर करने के लिए इसमें 2 इन बिल्ट गेम भी दिए गए हैं।

कंट्रोल फीचर्स

इस वॉच के जरिए आप कैमरा व म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।

कीमत

Wings Prime स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये है, लेकिन इसे Flipkart से 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

Realme 11X 5G को कड़ी टक्कर देते हैं ये फोन

अगली वेब स्टोरी देखें.