Wings Phantom 345 ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 1,300 रुपये से कम

April 21, 2023

Mona Dixit

Phantom 345

इसमें गेम मोड के साथ अल्ट्रा-लो लेंटेंसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, यह 50 घंटे कर का एक्सटेंड प्लेटाइम ऑफर करता है।

डिजाइन

ये ईयरबड्स एक यूनिक ट्रांसपेरेंट केस में आते हैं, जो खुला डिजाइन और मिनिमलिस्टिक लुक देता है। इसमें क्लियर कम्युनिकेशन और नॉइस कैंसिलेशन के लिए स्मार्ट ENC के साथ क्वाड माइक लगे हैं।

फीचर्स

ये स्पीड सिंक-इनेबल्ड ईयरबड्स टच सेंसर और वॉयस सपोर्ट असिस्टेंस से लैस हैं। डिजिटल बैटरी डिस्प्ले और कस्टमाइज कंट्रोल इनकी खास विशेषताएं हैं।

Price and Sale

Phantom 345 ईयरबड्स को कंपनी ने 1,299 रुपये में लॉन्च किया है। इसे Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं।

इस तरह डिजाइन किया गया केस

लॉन्च के बारे में बात करते हुए विजय वेंकटेश्वरन ने कहा फैंटम 345 का यूनिक केस डिजाइन एक नवीनता है, जिसे बड़े डिटेल के साथ तैयार किया गया है।

कंपनी का कहना

विजय का कहना है कि कंपनी को उम्मीद है कि इन फीचर से भरपूर ईयरबड्स को फैंटम सीरीज के अन्य प्रोडक्ट की तरह ही लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी।

अन्य प्रोडक्ट

Phantom सीरीज में कंपनी के पास कई ऑप्शन Phantom 380, Phantom 550 और Orangutan Phantom Pro आदि शामिल हैं।

Thanks For Reading!

शानदार डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन!

अगली वेब स्टोरी देखें.