Wings का यह TWS 13mm हाई फिडिलिटी कम्पोजिट ड्राइवर्स के साथ आता है, जिसकी वजह से यूजर्स को इंप्रूव्ड ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इसके साउंड्स गेमिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग दोनों के लिए बेहतर हैं।
इस TWS ईयरबड्स में ओवल शेप चार्जिंग केस मिलता है, जिसमें दो इन-ईयर डिजाइन वाले ईयरबड्स दिए गए हैं, जो आसानी से कान में फिट हो जाते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। इसके ईयरबड्स 10 घंटे तक सिंगल चार्ज में चलते हैं। 30 घंटे का बैकअप चार्जिंग केस के जरिए मिलता है।
ये ईयरबड्स USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं। इसके अलावा ये SBC और AAC कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। वाटर और डस्ट प्रूफिंग के लिए इनमें IPX5 रेटिंग मिलता है।
Wings Phantom TWS 315में 40ms लो लैटेंसी फीचर दिया गया है, जो सीमलेस और लैग फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस कराता है।
ये ईयरबड्स गेम मोड फीचर के साथ भी आते हैं। इनमें क्वाड माइक्रोफोन्स मिलते हैं, जो वातावरण की नॉइज को कंट्रोल करते हैं। इनमें ENC फीचर भी मिलता है।
ये ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन- ऑरेंज, ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक में आते हैं। इसकी कीमत 899 रुपये है और इसे कंपनी की ऑफिशियल स्टोर के साथ-साथ Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं।