Apple iPhone में बैटरी बार का रंग दो जरूरी वजहों से बदलता है, जिसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए।
Apple फोन का बैटरी बार 'Yellow' होने का मतलब फोन में 'Low Power Mode' का ऑन होना होता है।
'Low Power Mode' आपके फोन में बैटरी की खपत को कम करता है।
अगर आपके फोन की बैटरी 20 प्रतिशत से कम की है, तो अपने आप बैटरी बार का रंग बदलकर पीला हो जाता है।
कई बार गलती से फोन में Low Power Mode ऑन हो जाता है, जिसकी वजह से फोन फुल चार्ज होने पर भी बैटरी बार पीले रंग का हो जाता है।
यूं तो Low Power Mode ऑन रहने से बैटरी खपत कम हो जाती है। इस दौरान आपका फोन समान्य रूप से काम नहीं करता।
यह मोड होने से फोन के कई फीचर प्रभावित होते हैं, जिनमें 5G नेटवर्क, ऑटो लॉक, डिस्प्ले ब्राइटनेस, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट व विजुअल इफेक्ट्स आदि शामिल है।